प्रधानमंत्री किसान पेंशन योजना

pm kisan mandhan yojna 2020

अगर आप एक किसान है और आपको महीने के मात्र रु 55 जमा करने के एक नियत समय के उपरांत प्रतिमाह रु 3000 पेंशन के रूप में मिलती रहे जब तक आप जीवित है तो कैसा होगा ? जी हाँ यह अब संभव है क्यूंकि केंद्र सरकार द्वारा “pm kisan mandhan yojna” लायी गयी है जिसके अंतर्गत पात्र लघु तथा सीमांत किसानो को प्रतिमाह रु 3000 की मासिक मिलती है

pm किसान मानधन योजना की पात्रता क्या है ?

  • लघु तथा सीमांत किसान वालो को इस योजना का लाभ ले सकतें है
  • उम्र 18 वर्ष से 40 वर्ष के बिच होनी चाहिए
  • खेती योग्य भूमि २ हेक्टेयर तक की होनी चाहिए

यह भी पढ़ें :- प्रधानमंत्री आवास योजना की पात्रता क्या है ?

कौन से लोंग pm किसान मानधन योजना का लाभ नही ले सकतें ?

  • ऐसे लोग जिन्हें पहले से कोई पेंशन मिल रही हो वे इस योजना का लाभ नही ले सकतें है
  • ऐसे किसान जिन्होंने प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के अंतर्गत पंजीकरण किया हो या उन्हें कोई राष्ट्रीय पेंशन योजना के अंतर्गत पेंशन प्राप्त हो रही हो वे लोग इस योजना का लाभ नही ले सकतें है
  • ऐसे लोग जो टैक्स का भुगतान करतें है वे लोग इस योजना के अंतर्गत पात्रता की श्रेणी में नही है

pm kisan mandhan yojana online apply के लिए आवश्यक दस्तावेज :-

  • एक सक्रीय मोबाइल नंबर
  • आधार कार्ड
  • सेविंग बैंक अकाउंट

Method How to apply pradhan mantri shram yogi mandhan yojna :-

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना में ऑनलाइन आवेदन करने की वर्तमान समय में दो विधिया है जिसके अंतर्गत जिसके अंतर्गत आप ऑनलाइन आवेदन कर सकतें है

पहली विधि – यदि आप pm किसान सम्मान निधि के अंतर्गत पंजीकृत है तो आप इस ऑफिसियल website के माध्यम से पंजीकरण करा सकतें है |

दूसरी विधि – यदि आप pm किसान सम्मान निधि के अंतर्गत पंजीकृत नही है तो आप निचे दी गयी स्टेप को फॉलो कर ऑनलाइन आवेदन कर सकतें है

यह भी पढ़ें :- वोटर आई०डी० कार्ड ऑनलाइन कैसे बनवाये ?

How to apply pradhan mantri shram yogi mandhan yojna :-

pm किसान पेंशन योजना के ऑनलाइन आवेदन करने की पूरी विधि निचे दी गयी है जिन्हें आप स्टेप by स्टेप फॉलो करें:-

स्टेप नं 01. सर्व प्रथम अपने मोबाइल या लैपटॉप में गूगल क्रोम ब्राउज़र को ओपन करें search box में mandhan टाइप करें जो पहली लिंक आएगी उसे ओपन करें | लिंक ओपन करने के लिए यंहा क्लिक करें

स्टेप नं 02. लिंक पर क्लिक करने के पश्चात आपके सामने mandhan के ऑफिसियल website ओपन हो जाएगी जिसमे आपको Pradhan Mantri kisan Maandhan yojna के आइकॉन पर क्लिक करें तत्पश्चात “click here to apply online” पर क्लिक करें | जैसा की निचे की इमेज में दिखया गया है

pm kisan mandhan yojna

स्टेप नं 03. click here to apply online पर क्लिक करने के पश्चात अब आपके सामने दो आइकॉन ओपन होंगे

यदि आप pm किसान पेंशन योजना ऑनलाइन स्वयम करना चाहतें है तो आप Self Enrollment पर क्लिक करें या जन सेवा केंद्र के माध्यम से करवाना चाहतें है तो आप CSC VLE के आइकॉन पर क्लिक करें | जैसा की निचे की इमेज में दिखया गया है

pm kisan mandhan yojna

Self Enrollment के आइकॉन पे क्लिक करने के पश्चात अब आपसे आपका नाम व मोबाइल नं पूछा जायेगा आपके मोबाइल नं पर otp आएगा जिसे आपको सबमिट करना होगा

यह भी पढ़ें :- प्रधानमत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

स्टेप नं 04. सबमिट आइकॉन पर क्लिक करने के पश्चात अब आपको Enrollment आइकॉन पर क्लिक करें जिसमे आपको Pradhan Mantri kisan Maandhan yojna पर क्लिक करने पर आपके सामने एक फॉर्म open होगा जिसे आपको फिल करना होगा जैसा की निचे की इमेज में दिखया गया है

pm kisan mandhan yojna

स्टेप नं 05. फॉर्म फिल हो जाने के बाद अब आपको सबमिट के आइकॉन पर क्लिक करके अपना फॉर्म सबमिट करना होगा जैसा की ऊपर की इमेज में दिखया गया है

यह भी पढ़ें :- विवाह अनुदान के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न प्रधानमंत्री मानधन योजना के बारे में :-

प्रश्न नं 01. प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना में न्यूनतम प्रीमियम प्रत्येक माह कितनी जमा करनी होगी ?

उत्तर – निचे एक इमेज दी गयी है जिसकी माध्यम से आप आसानी से जान सकतें है की आपको प्रत्येक माह अपने उम्र के हिसाब से कितनी धनराशि जमा करनी होगी

प्रधानमंत्री किसान पेंशन योजना

प्रश्न नं 02.प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना व प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना क्या एक ही है ?

उत्तर – नही, अक्सर लोगों को कंफ्यूज रहते है की किसान मानधन योजना व किसान सम्मान निधि योजना एक ही है परन्तु ऐसा बिलकुल भी नही है प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना – किसानो के लिए एक पेंशन योजना है जिसमे किसान प्रत्येक माह में कुछ धनराशि प्रीमियम के रूप में जमा करता है तथा इतनी ही धनराशि सरकार द्वारा जमा की जाती है ताकि एक नियत समय के पश्चात उसको मासिक रू 3000 मिल सके | प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना– आर्थिक रूप से कमजोर किसानो को प्रतिवर्ष रु 6000 दिया जाता है ताकि उनका भरण पोसन आसानी से हो सकें |

प्रश्न नं 03 . प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

उत्तर- ऊपर ऑनलाइन आवेदन करने की पूरी जानकारी दी गयी है जिन्हें आप जरूर पढ़ें

प्रश्न नं 04 . PM Kisan status check 2020 ?

उत्तर- pm kisan की स्थिति की जाँच करने के लिए यंहा क्लिक करें

हम आपसे एक बार आग्रह करना चाहतें है की योजना के सम्बन्ध में डी गयी जानकरी हेतु आप उसकी ऑफिसियल website जरूर चेक करें

आशा करता हु आपको हमारे इस पोस्ट के माध्यम से दी गयी जानकारी पसंद आई होगी तो इसे आप अपने दोस्तों के साथ जरूर साँझा करें ताकि वो भी इस योजना का लाभ ले सकें | यदि आपको इस पोस्ट के सम्बन्ध में कोई शिकायत/ सुझाव है तो आप हमें निचे के ईमेल पर संपर्क कर सकतें है

ईमेल :- SarkariMadad.in@gmail.com

हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए निचे दिए गये लिंक पर जरूर क्लिक करें

link :- https://www.facebook.com/SarkariMadadin-107421737697218

1 thought on “pm kisan mandhan yojna 2020”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *