अक्सर लोगों को इस को लेकर ज्यादा भ्रम रहता है की प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना व श्रमिक पंजीयन एक ही है जब की ऐसा बिलकुल भी नही है उक्त दोनों योजनायें अलग अलग है तथा दोनों का लाभ लिया जा सकता है | श्रम योगी मानधन योजना एक ऐसी योजना है जिसकी अंतर्गत श्रमिक को महीने के प्रीमियम भरना होता है तथा श्रमिक पंजीयन अपने आपको श्रमिक के रूप में पंजीकृत करना
प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना की पात्रता क्या है ?
प्रधनमंत्री श्रम योगी मानधन योजना में ऑनलाइन आवेदन करने से पूर्व आपको निम्न बैटन का ध्यान रखें – ऐसे कौन से लोग है जो श्रम योगी मानधन योजना के लिए आवेदन कर सकतें है :-
- असंगठित मजदूर संवर्ग श्रमिक
- उम्र 18 वर्ष से 40 वर्ष तक के बिच होनी चाहिए
- मासिक आय 15000/- या उससे कम होनी चाहिए
यह भी पढ़ें :- pm किसान मानधन योजना 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन मोबाइल से कैसे करें ?
कौन से लोग श्रम योगी मानधन योजना के लिए आवेदन नही कर सकतें है ?
- ऐसे लोग जो किसी संगठित सेक्टर से जुड़े हो और वे ( EPFO/NPS/ESIC) के सदस्य हो
- ऐसे लोग जो आयकर दाता हो
श्रम योगी मानधन योजना के लिए आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या है ?
- आधार कार्ड का होना अनिवार्य है
- एक सक्रीय मोबाइल नं का होना अनिवार्य है
- एक सक्रीय बचत खाता या जन धन खाता का होना चाहिए
यह भी पढ़ें :- विवाह अनुदान के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?
प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?
यदि आप ऑनलाइन मोबाइल या लैपटॉप श्रम योगी मानधन योजना के लिए आवेदन करना चाहतें है तो उसकी विधि स्टेप by स्टेप निचे दी गयी है जिन्हें आप जरूर फॉलो करें
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल या लैपटॉप में गूगल क्रोम ब्राउज़र ओपन करें और search box में mandhan टाइप कर इंटर करें
- जो पहली लिंक आएगी यूज़ ओपन करें तो आपके सामने मानधन की ऑफिसियल website ओपन हो जाएगी | मानधन की ऑफिसियल website पर जाने के लिए यंहा क्लिक करें
- Mandhan की ऑफिसियल website में “Pradhan Mantri Shram Yogi Maandhan Yojana” के आइकॉन पर क्लिक करके “click here to apply now” पर क्लिक करें | जैसा की निचे की इमेज में दिखया गया है

4.click here to apply now पर क्लिक करने के पश्चात अब आपके सामने दो आइकॉन ओपन होंगे जिसमे आपको Self Enrollment का चयन करना है जैसा की निचे की इमेज में दिखया गया है

यह भी पढ़ें :- हेल्थ कार्ड ऑनलाइन कैसे बनवाये ?
5.Self Enrollment पर क्लिक करने के पश्चात अब आप अपना मोबाइल न डालने पर otp प्राप्त होने पर लॉग इन करें
6.log in हो जाने के पश्चात आब आपके सामने प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन का फॉर्म ओपन होगा जिसको आपको पुरा फिल करना होगा | फिल करने के पश्चात सबमिट के आइकॉन पर क्लिक करें जैसा की निचे की इमेज में दिखया गया है

एक बार फॉर्म सबमिट हो जाने के पश्चात कुछ ही समय में आप इस योजना से जुड़ जायेंगे | जिसका notification आपके मोबाइल पर प्राप्त हो जायेगा |
प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना तथा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में अंतर क्या है ?
क्रम संख्या | pm श्रम योगी मानधन योजना | pm किसान सम्मान निधि योजना |
---|---|---|
1 | असंगठित संवर्ग मजदूर इसका लाभ ले सकतें है | पात्र किसानो को ही इसका लाभ मिलता है |
2 | यह एक वृद्धावस्था पेंशन योजना है | यह किसी भी प्रकार की पेंशन योजना नही है |
3 | इसमे 60 साल के उपरांत प्रतिमाह रु 3000 की पेंशन बनती है | इसमे किसानो को रु 6000 प्रतिवर्ष दिया जाता है |
4 | इसमें मासिक प्रीमियम श्रमिक की धनराशि जितना केंद्र सरकार जोड़कर जमा करती है | इसमें किसानो को कोई भी धनराशि जमा नही करनी पड़ती है |
5. | श्रमिक के लिए यह योजना है | किसानो के लिए यह योजना है |
यह भी पढ़ें :- वोटर आई०डी० कार्ड ऑनलाइन मोबाइल से कैसे बनवाये ?
यदि आप सरकारी योजनाओ का लाभ लेना चाहतें है तो आप हमारी इस website को अपने दोस्तों के साथ जरूर साँझा करें ताकि उन्हें भी योजनाओं के सम्बन्ध में डी गयी जानकरी लाभ सही समय पर मिल सकें
यदि आपको इस पोस्ट के माध्यम से डी गयी जानकारी के संबंध में कोई शिकायत/ सुझाव है आप हमें निचे दिए गये ईमेल पर संपर्क कर सकतें है
ईमेल :- sarkarimadad.in@gmail.com
हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए निचे दिए गये लिंक पर जरूर क्लिक करें
लिंक :- https://www.facebook.com/SarkariMadadin-107421737697218
हमारे youtube चैनेल से जुड़ने के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक करें
लिंक:- https://www.youtube.com/channel/UC_oG1WSH3h9d_6JhaJFSsGQ?view_as=subscriber