PM Modi Property Card online | How to apply Property Cards online | modi Property card online apply

Name of post:

PM Modi Property Card online | How to apply Property Cards online | modi Property card online apply

Post Date : 11 October 2020 | 09:00 PM
Post Update Date : 11 October 2020 | 09:00 PM
Short Information:  Propery Card, This is a card with which the people of rural areas will be able to take loans with the help of it. This card provides them the right loan with respect to the right value of their property. Property card is the land record of ownership and history of ownership of the land in urban areas. So kindly read information of this post very carefully

Property Card क्या है ? 

पूरी दुनिया में लगभग दो तिहाई लोगों के पास उनकी प्रॉपर्टी का कोई भी सरकारी दस्तावेज नही है | 
ऐसे में अपनी संपत्ति का सरकारी दस्वेज बनवाना अति आवश्यक है | 
स्वामित्व योजना के अंतर्ग्रत बनाये जा रहे   प्रॉपर्टी कार्ड समान्यतया किसी प्रॉपर्टी की  Ownership को दर्शाता है |
इस कार्ड की सहायता से बड़े ही आसानी से किसी भी  घर, जमीन  प्रॉपर्टी की वर्तमान समय में या पिछले समय में उस पर किसका मालिकाना हक़ रहा इसकी जानकारी आसानी से प्राप्त हो सकती है 

Property card के फायदें :- 

  • प्रॉपर्टी पर मालिकाना हक किसका है  इसकी जानकारी बडे ही आसानी से प्राप्त हो जाती  है
  • ग्रामीण, शहरी क्षेत्र के इस कार्ड की सहायता से बड़े ही आसानी से बैंक द्वारा लोन प्राप्त कर सकतें है 
  • अधिकतर ग्रामीण इलाकों में जमींन पर मालिकाना हक़ के लिए आपसी विवाद उत्पन्न हो जाता था | इस कार्ड के बन जाने के उपरांत विवाद न के बराबर होगा 
  • प्रॉपर्टी कार्ड के बन जाने के फलस्वरूप किसी दूसरी पक्ष द्वारा उस प्रॉपर्टी पर अधिपत्य नही जमा जमा सकता है 
  • किसी भी प्रॉपर्टी को बिना किसी आशंका के  खरीदने या बेचने में बिचौलियों से राहत मिल सकेगी तथा वास्तविक मूल्य पर ख़रीदा व बेचा जा सकता है 

For more information about Property card  kindly watch this video :- 

प्रॉपर्टी कार्ड ऑनलाइन apply कैसे करें :- 

प्रधानमंत्री श्रमिक योजना के अंतर्गत यदि आप ऑनलाइन प्रॉपर्टी कार्ड बनवाना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप को पढ़ें

  • जैसा कि आप लोग जानते ही हैं कि अभी प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना की शुरुआत ही की गई है जिसके माध्यम से ग्रामीण इलाकों का अभी ड्रोन के माध्यम से मैपिंग किया जा रहा है यह कार्य पूर्ण होने के उपरांत ही  डेटाबेस कलेक्ट किया जा रहा है 
  • डेटाबेस कंप्लीट हो जाने के उपरांत सभी ग्रामीण व नगरीय क्षेत्र के लोगों को उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक s.m.s. द्वारा लिंक प्राप्त होगा
  • S.m.s. द्वारा आए गए लिंक को अपने मोबाइल में ओपन करना होगा जिसके पश्चात आपको उसमें डाउनलोड का आइकन मिल जाएगा
  • इसके बाद सभी राज्य सरकारें अपने प्रॉपर्टी धारकों  को प्रॉपर्टी कार्ड मुहैया करवाएंगे

स्वामित्व योजना का मकसद क्या है तथा इसके अंतर्गत बनाए जाने वाले प्रॉपर्टी कार्ड का उद्देश्य क्या है :- 

 स्वामित्व योजना के अंतर्गत बनाए जाने वाले प्रॉपर्टी कार्ड का मुख्य उद्देश्य  यह है कि ग्रामीण तबके के लोगों को उनकी अपनी संपत्ति का एक सरकारी दस्तावेज प्राप्त हो सकेगा जिससे भी अपने भविष्य में अपने निजी कार्य हेतु बैंक द्वारा लोन भी ले सकते हैं प्रॉपर्टी कार्ड की सहायता से वे या किसी अन्य व्यक्ति प्रॉपर्टी कार्ड धारक अपनी संपत्ति को बड़े ही आसानी से खरीद व बेच  सकता है प्रॉपर्टी कार्ड योजना स्वामित्व योजना के अंतर्गत बनाया जा रहा है अभी इसका पंचायती राज दिवस 24 अप्रैल 2020 को शुरुआत की गई तथा इसे चरणबद्ध तरीके से 2024 तक पूर्ण किए जाने की संभावना है स्वामित्व योजना के अंतर्गत गांव की ड्रोन द्वारा मैपिंग की जा रही है |

मैपिंग के उपरांत सभी प्रॉपर्टी धारकों के पास उनकी रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक एसएमएस आएगा जिसमें एक लिंक होगा लिंक को ओपन करने के पश्चात उनके अपना प्रॉपर्टी कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं प्रॉपर्टी कार्ड धारक का मुख्य उद्देश्य एक ही है कि प्रत्येक ग्राम में लगभग लोगों को अपनी संपत्ति को लेकर आपस में काफी विवाद रहता है तो प्रॉपर्टी कार्ड बन जाने से वह विवाद लगभग खत्म हो जाएगा जिससे अन्य कोई हिंसक घटना घटित होने की कब संभावना रहेगी | 

प्रॉपर्टी कार्ड का एक बेनिफिट यह भी है कि इससे उस जमीन या किसी घर पर पूर्व में किस का मालिकाना हक रहा है इसकी सटीक जानकारी आपको प्राप्त हो जाएगी प्रॉपर्टी कार्ड में सभी दस्तावेज एक digitaly रूप में सेव रहते हैं जिससे जिससे कि उनके नष्ट होने का कोई खतरा नहीं रहता है | 

यदि आपको Proerty  कार्ड बनवाने में कोई भी समस्या आती है तो आप नीचे दिए गए ईमेल पर संपर्क कर सकते हैं

Email – egramswaraj@gov.in

यदि आपको इस पोस्ट के माध्यम से दी गयी जानकारी के संबंध में कोई शिकायत/ सुझाव है आप हमें निचे दिए गये ईमेल पर संपर्क कर सकतें है

ईमेल :- sarkarimadad.in@gmail.com

हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए निचे दिए गये लिंक पर जरूर क्लिक करें

लिंक :- https://www.facebook.com/SarkariMadadin-107421737697218

हमारे youtube चैनेल से जुड़ने के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक करें

लिंक:- https://www.youtube.com/channel/UC_oG1WSH3h9d_6JhaJFSsGQ?view_as=subscriber

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *