क्या आप ऑनलाइन आधार डाउनलोड करना चाहतें है? इस पोस्ट में आप जानेंगे की कैसे आप adhar card online downloads कर सकतें है ? आधार कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड की पूरी विधि निचे स्टेप by स्टेप में डी गयी है | पोस्ट के माध्यम से आधार डाउनलोड की विधि आप मोबाइल ये लैपटॉप के माध्यम से कर सकतें है |
1.)सबसे पहेले आपको अपने लैपटॉप या मोबाइल में क्रोम ब्राउज़र ओपन करें और search box में uidai टाइप करें ,
तो आपके सामने UIDAI की ऑफिसियल website ओपन हो जाएगी|
जैसा की निचे की इमेज में दिखया गया है | ऑफिसियल लिंक पर जाने के लिए यंहा क्लिक करें |

यह भी पढ़ें :- वोटर आई०डी० कार्ड ऑनलाइन मोबाइल से कैसे बनवाये ?
2.UIDAI की ऑफिसियल website ओपन हो जाने के पश्चात My Aadhar सेक्शन में download aadhar पर क्लिक करें |
अब आपके सामने adhar कार्ड online download की एक new पेज ओपन हो जाएगी |
adhar download के पेज पर डायरेक्ट जाने के लिए यंहा क्लिक करें
3.आधार कार्ड downlaod के पेज में अब आपको अपना आधार कार्ड नंबर फिल करना होगा |
उसके पश्चात आपका मोबाइल नं आपके आधार से जो लिंक है उसको टाइप कर send otp पर क्लिक करें |
जैसा की निचे की इमेज में दिखया गया है

यह भी पढ़ें :- pm किसान मानधन योजना 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन मोबाइल से कैसे करें ?
4.आपके registerd नं पर otp प्राप्त हो जाने के पश्चात सबमिट otp पर क्लिक करें |
otp सबमिट हो जाने के पश्चात अब आपके सामने Verify and download के आइकॉन show हो जायेगा
Verify and download के आइकॉन पर क्लिक करने के पश्चात आपका आधार सफलता पूर्वक डाउनलोड हो जायेगा
जैसा की निचे की इमेज में दिखया गया है

Adhar card center near me ?
यदि आप जानना चाहतें हैं की आपके नजदीकी आधार कार्ड सेंटर कहाँ पर है तो निचे के बताये गये स्टेप को फॉलो करें :-
स्टेप 1. Adhar enrollment center पता करने के लिए सबसे पहले यंहा क्लिक करें |
लिंक पर क्लिक करने के उपरांत ही आपके सामने Adhar enrollment center searches का एक पेज ओपन होगा |
जैसा की निचे की इमेज में दिखया गया है

स्टेप 2. Adhar card center locate का पेज ओपन हो जाने के पश्चात अब आपको अपने area का पिन कोड डालें |
Pincode डालने के पश्चात Locate a Center पर क्लिक करें
स्टेप 3.Locate a Center पर क्लिक करने के पश्चात ही आपके area का adhar center शो हो जायेगा |
यह भी पढ़ें :- वोटर आई०डी० कार्ड ऑनलाइन मोबाइल से कैसे बनवाये ?
Adhar card update center near me
यदि ऊपर के बताये गए स्टेप्स में आपको, आपके नजदीकी आधार center की जानकारी न मिली हो तो निचे के स्टेप फॉलो करें |
Adhar card update center की जानकारी पता करने के लिए सबसे पहले यंहा लिंक पर क्लिक करें
लिंक पर क्लिक करने के पश्चात ही अब आपके सामने enrollment center searches (आधार सेंटर) का new पेज ओपन हो जायेगा |
अब आपको इसमे आपना राज्य ,जिला , तहसील , गाँव या नगर का चयन करके Locate a Center पर क्लिक करना होगा |
जैसा की निचे की इमेज में दिखया गया है | Locate a Center पर क्ल्सिक करने के पश्चात आपके area का आधार center show हो जायेगा |

यह भी पढ़ें :- हेल्थ कार्ड ऑनलाइन कैसे बनवाये ?
यदि आप सरकारी योजनाओ का लाभ लेना चाहतें है तो आप हमारी इस website को अपने दोस्तों के साथ जरूर साँझा करें ताकि उन्हें भी योजनाओं के सम्बन्ध में डी गयी जानकरी लाभ सही समय पर मिल सकें
यदि आपको इस पोस्ट के माध्यम से डी गयी जानकारी के संबंध में कोई शिकायत/ सुझाव है आप हमें निचे दिए गये ईमेल पर संपर्क कर सकतें है
ईमेल :- sarkarimadad.in@gmail.com
हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए निचे दिए गये लिंक पर जरूर क्लिक करें
लिंक :- https://www.facebook.com/SarkariMadadin-107421737697218
हमारे youtube चैनेल से जुड़ने के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक करें
लिंक:- https://www.youtube.com/channel/UC_oG1WSH3h9d_6JhaJFSsGQ?view_as=subscriber