pm kisan samman nidhi yojna payment status online check

pm kisan samman nidhi yojana 2020 payment status

आज आप इस लेख में जानगे की कैसे आप घर बैठे ही सिर्फ अपने मोबाइल द्वारा ही यह जन सकतें है की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का पैसा आपके खाते में आया या नही यह निचे बताया जा रहा है जिन्हें आप स्टेप बाई स्टेप फॉलो करें

स्टेप नं 01 . pm kisan samman nidhi payment check online करने के लिए आपको आपने मोबाइल या लैपटॉप में गूगल क्रोम का ब्राउज़र ओपन करें तथा search box में pmkisan टाइप करें | जो पहली लिंक आएगी उसे open करने पर आपके सामने pmkisan की official website open हो जाएगी |

pmkisan की official website open ओपन करने के लिए यंहा क्लिक करें

यह भी पढ़ें :- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

स्टेप नं 02. pmkisan की official website open हो जाने के पश्चात अब आपको Payment Success Percentage के टैब में installment का चयन करके Dashboard के आइकॉन पर क्लिक करना होगा | जैसा की निचे के इमेज में दिखाया गया है

pm kisan samman nidhi payment status new

स्टेप नं 03. Dashboard के आइकॉन पर क्लिक करने के पश्चात आपके सामने एक new टैब Village Dashboard के नाम से ओपन होगा जिसमे आपको आपने राज्य, जिला, तहसील, गाँव के चयन करके Show के आइकॉन पर क्लिक करना होगा जैसा की निचे के इमेज में दिखाया गया है

स्टेप नं 04.Show के आइकॉन पर क्लिक करने के पश्चात अब आपके सामने आपके गाँव की किसान सम्मान निधि की क़िस्त जिनको दी गयी है टैब खुल जाएगी अब यंहा आपको Payment Status पर क्लिक करना होगा जैसा की निचे की इमेज में दिखया गया है

pm kisan samman nidhi payment status new

यह भी पढ़ें :- वोटर आई०डी० कार्ड ऑनलाइन मोबाइल से कैसे बनवाये

स्टेप नं 05. Payment Status पर क्लिक करने के पश्चात अब आपके सामने आपके गाँव की जिन लोगों ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की क़िस्त प्राप्त की है उसकी पूरी सूचि ओपन हो जाएगी जैसा की निचे की इमेज में दिखाया गया है

सूचि ओपन हो जाने के पश्चात किसी व्यक्ति के प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के सम्बन्ध में और अधिक जानने के लिए click more details पर क्लिक करना होगा जैसे की निचे की इमेज में दिखया गया है

pm kisan samman nidhi payment status new

स्टेप नं 05.click more details पर क्लिक करने के पश्चात अब आपके सामने उस व्यक्ति ने pm किसान सम्मान निधि की क़िस्त कितनी प्राप्त की और कब कब प्राप्त की इसकी पूरी जानकारी आपको आसानी से मिल जाएगी जैसा की निचे की इमेज में दिखया गया है

यह भी पढ़ें :- हेल्थ आई०डी० कार्ड ऑनलाइन मोबाइल से कैसे बनवाये

pm kisan samman nidhi payment status new

आशा करता हु की आपको इस पॉट के माध्यम से pm किसान सम्मान निधि की पेमेंट की जानकरी आसानी मिल जाएगी यदि आपको इस पोस्ट के बारे में कोई शिकायत/सुझाव हो तो आप हमें निचे दिए गये ईमेल पर समपर्क कर सकतें है

Email- SarkariMadad.in@gmail.com

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *