आज के इस पोस्ट में आप जानेंगे की कैसे आप मतदाता सूची 2020 को अपने मोबाइल के द्वारा डाउनलोड कर सकतें है | Voter list download की जानकारी step by step निचे दी गयी है जिसकी मदद से आप बड़े ही आसानी से आप Voter list 2020 को बड़े ही आसानी से अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकतें है |
विडियो के माध्यम से वोटर लिस्ट डाउनलोड (Voter list download) की विधि जानने के लिए निचे दी गयी विडियो को पूरा देखें
स्टेप नं 1. अपने मोबाइल का गूगल क्रोम ब्राउज़र ओपन करें और search box में “nvsp” (National Voter Service Portal) टाइप कर search आइकॉन पर क्लिक करें | search रिजल्ट में पहली लिंक ओपन करें या निचे डी गयी लिंक पर क्लिक करके National Voter Service Portal की ऑफिसियल website पर जाये |
लिंक :- https://www.nvsp.in/
स्टेप नं 2. National Voter Service Portal की ऑफिसियल website ओपन हो जाने के उपरांत “Download Electoral Roll pdf” के आइकॉन पर क्लिक करें जैसा की निचे की इमेज में दिखया गया है |
स्टेप नं 3.”Download Electoral Roll pdf” के आइकॉन पर क्लिक करने के पश्चात अब आपके सामने state सेलेक्ट करने का एक टैब ओपन होगा जिसमे अब आपको अपने राज्य का चयन करके “Go” आइकॉन पर क्लिक करें | उदाहरण के लिए मध्य प्रदेश का चयन किया गया है
यह भी पढ़ें :- हेल्थ आई०डी० कार्ड ऑनलाइन कैसे बनवाये
स्टेप नं 4.इसके बाद अब आपके राज्य की website ओपन हो जाएगी जिसमे आपको “General Electors” के आइकॉन पर क्लिक करें जैसा की निचे की इमेज में दिखया गया है |
स्टेप नं 5. अब आपको अपना जिले का चयन करें तत्पश्चात अपने विधानसभा का चयन क्र सबमिट आइकॉन पर क्लिक करें |
यह भी पढ़ें :- प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण
स्टेप नं 6.अब आपके सामने आपके विधानसभा के अंतर्गत जितनी भी ग्रामसभा होगी उसकी व उसके मतदान केन्द्रों की पूरी सूचि आपके सामने आ जाएगी जिसमे आपको मूल सूची 2020 पर क्लिक करें जैसा की निचे की इमेज में दिखया गया है |
स्टेप नं 7. मूल सूची 2020 पर क्लिक करने के पश्चात एक pdf फाइल डाउनलोड होगी जिसे ओपन करने पर अपने ग्रामसभा की “new voter list 2020” देख सकतें है |
यह भी पढ़ें :- श्रम कार्ड, मजदूरी कार्ड, लेबर कार्ड ऑनलाइन कैसे बनवाये
अक्सर पूछे जाने जाने वाले प्रश्न
1.वोटर आई०डी० कार्ड कैसे बनवाये ?:- वोटर आई० डी ० बनवाने की पूरी प्रोसेस जानने के लिए यंहा क्लिक करें
2.Check my name in Voter list( अपना नाम वोटर लिस्ट में कैसे देखें)?- ऊपर बताये गये स्टेप को फॉलो करके अपनी ग्राम सभा की सूची डाउनलोड करके उसमे अपना नाम देखें
3. वोटर आई०डी० कार्ड बनवाने की पात्रता क्यां है ? :-
(a) आपकी उम्र कम से कम 18 साल होनी चाहिए
(b) आप भारत के वासी हो
यदि आपको हमारे द्वारा इस पोस्ट के माध्यम से दी गयी जानकारी के सम्बन्ध में कोई परेशानी या सुझाव है तो आप हमें ईमेल भी कर सकतें है
Email. sarkarimadad.in@gmail.com
फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक करें
https://www.facebook.com/SarkariMadadin-107421737697218