शौचालय – स्वच्छ भारत मिशन

हमारे सरकार ने सभी को खुले में शौच मुक्त करने के लिए बहुत ही प्रयास किया है आज उसी का यह नतीजा है की आज हमारा देश खुले में शौच मुक्त हो उसके बहुत ही निकट है ।

अगर आप शौचालय के लाभ से अभिप्राय वंचित है और उसके लिए आवेदन करना चाहते है तो नीचे दो भी जानकारी को पहले पूरा पढ़े –

आवेदन करने से पहले आपको शौचलाय के सम्बंध सरकार द्वारा बनायी गयी सूची के बारे में जानना  होगा सरकार ने अब टक जो भी सूची बनायी है उसका विवरण निम्न प्रकार है 

“स्वच्छ भारत मिशन – प्रथम चरण”

  1. बेसलाइन सूची – यह पहली सूची है जो सरकार द्वारा सर्वप्रथम शौचलाय के पात्र लाभार्थियों को उसका लाभ देने के लिए ईसी सूची का निर्माण किया यह सूची जनगड़ना २०११ की सूची पर आधारित थी    
  2. एल०ओ०बी० (LOB)–  यह दूसरी सूची है जो मुख्यतः बेसलाइन में छूटे लाभार्थियों के लिए बनायी गयी थी जिसका उद्देश्य ही है “LEFT OF BASE LINE”   बेसलाइन में  छूटे लाभार्थियों को   शौचालय का लाभ दिलाना।
  3. एल० ओ० बी० २( LOB-२) – इस सूचि क मुख्य उद्देश्य बेसलाइन और एल०ओ०बी० में छूटे हुए पात्र लाभार्थियों को शौचालय का लाभ देना 
  4. एन०ओ०एल०बी० (NOLB)“NO ONE LEFT BEHIND”  यह सूचि स्वच्छ भारत मिशन के प्रथम चरण की आखिरी सूचि है जिसका निर्माण इसी उद्देश्य के साथ किया गया था की पीछे की तीनो सूचियों में कोई छूटा न हो और एस सूचि से पात्र लाभार्थियों को शौचालय का लाभ दिया जा सकें 

सरकार द्वारा संकेत दिए जा रहे है की जल्द ही स्वच्छ भारत मिशन का द्वितीय चरण शुरू होगा जिसमे और अधिक लोगों शौचालय का लाभ मिल सकेगा 

शौचालय के लिए आवेदन कैसे करें 

  • शौचालय का लाभ लेने के लिए आपको सर्व प्रथम अपना नाम उपरोक्त सूचि में जुडवाना होगा 
  • सूचि में नाम जुडवाने के लिए आपको लिखित आवेदन अपने ग्राम प्रधान या अपने ग्राम सचिव को करना होगा  आप चाहे हो आवेदन अपने ब्लाक पर भी कर  सकतें है
  • जब आपका नाम शौचालय की सूचि  में जुड़ जाये तो  आपको शौचालय निर्माण हेतु सरकारी अनुदान प्रदान किया जायेगा 

शौचालय बनाने की धनराशि कैसे प्राप्त करें 

  • जब आपका नाम शौचालय की सूचि में जुड़ जाये तो आप धनराशि प्राप्त करने के लिए आवेदन कर  सकतें है
  • सर्वप्रथ आपको सरकार के मानक के अनुशार आपको दो गढ्ढा खोदना होगा और उसकी फोटो आपको अपने ग्राम प्रधान /ग्राम सचिव को देनी होगी जाब आपका दोनों गढ्ढे खुद जाते है आप शौचालय की प्रथम क़िस्त ६००० रु  प्राप्त क्र सकतें है आप बैंक खाते व् आधार कार्ड व् अपनी अन्य जानकारी ग्राम सचिव को उपलब्ध करा दें जिससे आपको धनराशि जल्द से जल्द प्राप्त हो
  •  शौचालय की दूसरी क़िस्त प्राप्त करने के लिए आपको शौचालय का निर्माण सरकार की मानक के अनुशार अपना शौचालय का निर्माण करवाना  होगा तत्पश्चात आपको दूसरी क़िस्त 6000 रु० मिल जाएगी 

शौचालय निर्माण की पूरी विधि  जानने के लिए निचे का विडियो पूरा देखें 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *