राशन कार्ड भारत सरकार द्वारा जारी किया गया वह सरकारी दस्तावेज होता है जिसकी सहायता से गरीब निर्धनतम परिवारों को राशन मुफ्त/कम दाम पर दिया जाता है |
राशन कार्ड का प्रयोग सिर्फ राशन प्राप्ति के लिए ही नही किया जाता है अपितु राशन कार्ड का इस्तेमाल विभिन्न सरकारी विभागों में तथा विभिन्न सरकारी योजनाओ में किया जाता है |
![ration card apply online](falsewp-content/uploads/2020/09/ration-card-03-2.jpg)
राशन कार्ड की स्थिति की जाँच ?
चूकी पहले के समय में राशन कार्ड ऑफलाइन बनाये जाते थे जिसका समय पर जाँच नही हो पाता था
परन्तु आज के इस वैज्ञानिक युग में राशन कार्ड डिजिटल रूप में कंप्यूटर द्वारा बनाया जाता है
जिसकी एक यूनिक राशन कार्ड नं होता है जिसकी सहायता से उस राशन कार्ड की स्थिति की जाँच कभी भी ऑनलाइन इन्टरनेट के माध्यम से की जा सकती है |
निचे की पोस्ट में राशन कार्ड की स्थिति (Ration card status check online ) ज्ञात करने के लिए बताया गया है जिन्हें आप स्टेप बाई स्टेप फॉलो करें :-
स्टेप नं 1. सर्वप्रथम गूगल क्रोम ब्राउज़र ओपन करें और search box में up ration card टाइप करें | जो पहली लिंक आएगी उस लिंक पर क्लिक करें |
यदि आप किसी दुसरे राज्य से है तो आप अपने राज्य के नाम के बाद राशन कार्ड टाइप करें | निचे अपने राज्य के अनुसार लिंक पर क्लिक करें :
- उत्तर प्रदेश के लिए यंहा क्लिक करें
- बिहार के लिए यंहा क्लिक करें
- मध्य प्रदेश के लिए यंहा क्लिक करें
यह भी पढ़े :- PM आवास योजना की पात्रता क्या है ?
ऊपर की लिंक पर क्लिक करने के बाद सम्बंधित राज्य के website ओपन हो जाएगी तथा राशन कार्ड की स्थिति की जाँच के लिए एन.एफ.एस.ए की पात्रता सूचि (n.f.s.a list) पर click करें |
जैसा की निचे की इमेज में दिखाया गया है
![ration card online apply 2020](falsewp-content/uploads/2020/09/ration-card-01-images-.jpg)
स्टेप नं 2. जैसे आप एन.एफ.एस.ए की पात्रता सूचि पर क्लिक करेंगे आपके सामने आपके जिले की पूरी सूचि ओपन हो जाएगी |
जिसमे से आपको अपने जिले का चयन कर उस पर क्लिक करें तो आप के सामने आपके जिले की नगरीय व ग्रामीण क्षेत्र की सूचि ओपन हो जाएगी
जैसा की निचे की इमेज में दिखया गया हैं
![ration card online apply 2020](falsewp-content/uploads/2020/09/ration-card-02-images-.jpg)
यह भी पढ़े:- Health card कैसे ऑनलाइन बनवाये
स्टेप नं 3.अब आपको अपने क्षेत्र के अनुसार नगरीय या ग्रामीण का चयन करने पर उस क्षेत्र की सभी दुकानदारों की सूचि आपके सामने आ आयेगी |
अब आप अपने राशन कार्ड के अनुसार पात्र गृहस्थी या अन्त्योदय कार्ड की संख्यात्मक मान पर क्लिक करें
जैसा की निचे की इमेज में दिखया गया है
![ration card online apply 2020](falsewp-content/uploads/2020/09/ration-card-3-images-.jpg)
स्टेप नं 4. अब आपके सामने उस दुकानदार द्वारा कितने लोगो को राशन दिया जा रहा है उसकी पूरी लिस्ट आपके सामने आ जाएगी
जिसमे से आपको राशन कार्ड नं का चयन कर क्लिक करना होगा
जैसा की निचे की इमेज में दिखया गया है |
यदि आपका नाम उस दुकानदार के राशन कार्ड धारकों की सूचि में नही मिलता है तो आप सुनिश्चित हो जाये की आप राशन कार्ड चलन में नही है
![ration card online apply 2020](falsewp-content/uploads/2020/09/ration-card-04-images.jpg)
यह भी पढ़ें :-वोटर कार्ड के लिए मोबाइल से ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
स्टेप नं 5. अब आप राशन कार्ड नं पर क्लिक करने के पश्चात आपको अपने राशन कार्ड से सम्बंधित सभी जानकारी मिल जाएगी
जैसे आपके राशन कार्ड में कुल यूनिट की संख्या कितनी है
जैसा की निचे की इमेज में दिखया गया है
![ration card online apply 2020](falsewp-content/uploads/2020/09/ration-card-05-images.jpg)
आशा करता हु की हमारे द्वारा दी गयी जानकारी आपको पसदं आई होगी |
आप यह जानकारी अपने दोस्तों के साथ जरूर साँझा करें |
किसी प्रकार की और सहायता के लिए आप हमें निचे दिए गये ईमेल पर संपर्क कर सकतें है |
हम आपकी समस्या का समाधान करने की पूरी कोशिस करेंगे |
यदि आपको इस पोस्ट के माध्यम से डी गयी जानकारी के संबंध में कोई शिकायत/ सुझाव है आप हमें निचे दिए गये ईमेल पर संपर्क कर सकतें है
ईमेल :- sarkarimadad.in@gmail.com
हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए निचे दिए गये लिंक पर जरूर क्लिक करें
लिंक :- https://www.facebook.com/SarkariMadadin-107421737697218
हमारे youtube चैनेल से जुड़ने के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक करें
लिंक:- https://www.youtube.com/channel/UC_oG1WSH3h9d_6JhaJFSsGQ?view_as=subscriber