अक्सर लोगो को जानकारी के आभाव में आवास योजना का लाभ नही मिल पाता है |
आज के इस पोस्ट में आप जानेगे को प्रधानमंत्री आवास योजना की पात्रता क्या है
तथा कैसे इसका लाभ लिया जा सकता है
प्रधानमंत्री आवास योजना की पात्रता की जानकारी निचे दी गयी है
क्र०सं ० | PMAYG eligibility |
1. | आवास योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए लाभार्थी का पूरा मकान कच्चा होना चाहिए |
2. | आवास लाभार्थी के पास कोई भी दो पहिया, तीन पहिया , चार पहिया वाहन नही होना चाहिए |
3. | परिवार में कोई भी सदस्य सरकारी कर्मचारी नही होना चाहिए |
4. | परिवार की मासिक आय रु 10000 से कम होनी चाहिए |
5. | किसान क्रेडिट कार्ड धारक जिनकी ऋण सीमा रु 50000 से कम होना चहिये |
6. | परिवार का कोई भी सदस्य टैक्स न अदा करता हो |
7. | व्यवसाय करने वाले परिवार न होना चाहिए |
8. | लाभार्थी के पास कोई भी रेफ्रिजरेटर नही होना चहिये |
9. | लाभार्थी के पास कोई भी कृषि यंत्र ट्रेक्टर , हार्वेस्टर इत्यादि नही होना चाहिए |
10. | 5 एकड़ या इससे अधिक सिंचित भूमि नही होनी चाहिए |
11. | ऐसे परिवार जिनको पूर्व में किसी भी योजना का अंतर्गत आवास नही मिला होना चाहिए |
** The final decision of eligibility is determined by the government’s mandate and for more information, visit the official website of the concerned department **
यह भी पढ़ें :- pm किसान मानधन योजना 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन मोबाइल से कैसे करें ?
Awas yojna ki list
यदि आप प्रधानमंत्री आवास योजना की लिस्ट डाउनलोड करना चाहतें है तो निचे दिए गये स्टेप को फॉलो करें :-
स्टेप 1. आवास योजना की लिस्ट डाउनलोड करने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की ऑफिसियल website
पर जाना होगा | ऑफिसियल website पर जाने के लिए यंहा पर क्लिक करें |
स्टेप 2. ऑफिसियल website ओपन हो जाने के पश्चात अब आपको इस लिंक पर क्लिक करें |
स्टेप 3. अब आपको Convergence Reports में House Sanction vs Work Creation in MGNREGA पर क्लिक करें
जैसा की निचे की इमेज में दिखया गया है
स्टेप 4.अब आपको यंहा पर MIS Reports , में अपना राज्य , अपने जिले ,अपने ब्लाक तथा अपना ग्राम का चयन करें
जैसा की निचे की इमेज में दिखाया गया है
स्टेप 5. अपना क्षेत्र चयन करने के पश्चात अब आपको अपने ग्राम आवास योजना की लिस्ट ओपन हों जाएगी
उपरोक्त विधि द्वारा आप यह आसानी से आवास योजना ग्रामीण लिस्ट डाउनलोड कर सकतें है |
यह भी पढ़ें :- विवाह अनुदान के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?
आवास योजना के अंतर्गत अक्सर लोगों द्वारा पूछे जाने वाले सवाल ?
सवाल नं 01. आवास योजना की लिस्ट कैसे डाउनलोड करें ?
उत्तर :- आवास योजना ग्रामीण की लिस्ट डाउनलोड करने की पूरी विधि ऊपर बताई गयी है जिन्हें आप फॉलो करें |
सवाल नं 02. आवास योजना ऑनलाइन फॉर्म/रजिस्ट्रेशन कैसे करें ?
उत्तर :- आवास योजना ऑनलाइन फॉर्म करने के लिए अपने क्षेत्र ग्रामीण या नगरीय इकाई के अनुसार किया जाता है
ग्रामीण क्षेत्र के लिए :- प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत आवेदन ग्राम स्तरीय अधिकारीयों के सर्वे के माध्यम
से किया जाता है
शहरी क्षेत्र के लिए :- शहरी क्षेत्र के आवेदन के लिए आपको प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी की ऑफिसियल पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा |
शहरी क्षेत्र के आवेदन करने की पूरी जानकरी के लिए यंहा क्लिक करें
यह भी पढ़ें :- हेल्थ कार्ड ऑनलाइन कैसे बनवाये ?
सवाल नं 03. Awas Yojna in UP में कैसे करें ?
उत्तर :-उत्तर प्रदेश में ग्रामीण लोगों को आवास योजना का ऑनलाइन करने के लिए उन्हें अपने घर का सर्वे ग्राम स्तरीय कर्मचारियों से करवाना होगा तथा आवास सूचि में नाम जोड़ने हेतु आवेदन करना होगा |
यदि आप सरकारी योजनाओ का लाभ लेना चाहतें है तो आप हमारी इस website को अपने दोस्तों के साथ जरूर साँझा करें ताकि उन्हें भी योजनाओं के सम्बन्ध में डी गयी जानकरी लाभ सही समय पर मिल सकें
यदि आपको इस पोस्ट के माध्यम से डी गयी जानकारी के संबंध में कोई शिकायत/ सुझाव है आप हमें निचे दिए गये ईमेल पर संपर्क कर सकतें है
ईमेल :- sarkarimadad.in@gmail.com
हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए निचे दिए गये लिंक पर जरूर क्लिक करें
लिंक :- https://www.facebook.com/SarkariMadadin-107421737697218
हमारे youtube चैनेल से जुड़ने के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक करें
लिंक:- https://www.youtube.com/channel/UC_oG1WSH3h9d_6JhaJFSsGQ?view_as=subscriber