pm kisan nidhi

pm kisan samman nidhi yojana 2020- PM किसान सम्मान निधि योजना

pm kisan samman nidhi yojana 2020-PM किसान सम्मान निधि योजना

https://www.youtube.com/watch?v=_PJosR3l47Q&t=53s

यह योजना वर्तमान समय में केंद्र  सरकार द्वारा  संचालित किसानों के लिए एक महत्वपूर्ण योजना है 

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना -(pm kisan samman nidhi yojna) :- इस योजना के अंतर्गत देश के लघु तथा सीमांत किसानो को उनकी पात्रता के अनुशार उनके बैंक के खातों में रु०  6000/- प्रति वर्ष दिया जाता है 

6000 हजार रु० प्रति वर्ष  की सहयोग राशी किसानो को एक वर्ष में प्रत्येक 4 माह में रु० 2000 उनके बैंक के खातों   में दिया जाता है 

केंद्र सरकार द्वारा किसानो को सम्पूर्ण राशी प्रदान  की जाती  है 

pm kisan samman nidhi yojana 2020 eligibility -PM किसान सम्मान निधि योजना की पात्रता :-

इस योजनां के अंतर्गत लघु तथा सीमांत किसान पात्र होने परन्तु जो किसी और पेंशन योजना से लाभान्वित न हो 

लघु तथा सीमांत किसान परिवार जिसमे पति पत्नी और उसके अवस्क बच्चे जिनकी उम्र 18 वर्ष से कम हो पात्र होंगे 

लघु तथा सीमांत किसान परिवार जिसमे पति पत्नी और उसके अवस्क बच्चे (जिनकी उम्र 18 वर्ष से कम हो) सम्मिलित है , जिनके पास राज्य तथा केंद्र शासित प्रदेशों के भूअभिलेखों में संम्मिलित रूप से दो हेक्टेयर  तक की कृषियोग्य भूमि का स्वामित्व होना चाहिए  वे पात्रता की श्रेणी में है 

 

pm kisan samman nidhi yojana online apply- pm किसान सम्मान निधि योजना online apply :-

प्रधानमत्री किसान सम्मान निधि योजना (Pradhanmantri kisan  samman nidhi yojna ) , kisan samman nidhi yojna में online आवेदन के  मुख्यतः दो तरीके है 

pm kisan samman  nidhi में apply करने के लिए  mobile के माध्यम से या computer के माध्यम से कर सकतें है या CSC कॉमन center पर भी  जाके ऑनलाइन आवेदन  कर  सकतें है 

kisan samman nidhi yojna online करने की निचे दो method बताई गयी है

  • computer द्वारा online आवेदन 
  • mobile द्वारा online आवेदन 

 

प्रथम विधि (method) computer द्वारा :-

लैपटॉप या computer द्वारा यदि pm kisan samman nidhi yojana 2020 को  apply करना चाहते है तो 

स्टेप 1. सर्वप्रथम google  में जाये  और search box में pm kisan samman nidhi yojna portal को टाइप करें उसके बाद search आइकॉन पर क्लिक करें first लिंक   को ओपन करें 

निचे की दी गयी लिंक पर क्लिक करके डायरेक्ट पेज पर जा सकतें है  

लिंक- https://pmkisan.gov.in/

ऊपर की लिंक पर click करने के पश्चात आपको एक website ओपने होगी जिसका इमेज निचे दिखया गया है 

 

pm kisan samman nidhi

website open हो जाने के बाद आपको New Farmer Registration पर click करना होगा जैसा की ऊपर की इमेज में arrow के माध्यम से दिखाया गया है

स्टेप 2. New Farmer Registration पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक इस प्रकार की विंडो ओपन (open ) हो जाएगी जिसका इमेज निचे दिखया गया है

pm kisan samman nidhi

आधार नं (adhar number ) enter करने के पश्चात आपको एक new विंडो open होगी जिसमे आपसे ग्रामीण या शहरी क्षेत्र के है ये पूछा जायेगा जैसा की निचे की इमेज में दिखया गया है

pm-kisan-sammn-nidhi

इस ऊपर की इमेज में आपसे register on pm-kisan Portal के बारे में पूछा जायेगा यदि आप ग्रामीण क्षेत्र के हैं तो आप rural को सेलेक्ट करें यदि शहरी क्षेत्र के है तो आप उर्बन (urban) कम चयन करें

स्टेप 3. क्षेत्र चयन के पश्चात आपके सामने एक new विंडो open होगी जिसमे आपको सारी जानकारी भरनी होगी जैसे की आपका नाम ,पिता का नाम , बैंक खाते की जानकारी इत्यादि की निचे की इमेज में दिखाया गया है

pm kisan samman nidhi

Save आइकॉन पर क्लिक करने के पश्चात आपका फॉर्म save हो जायेगा जिसके पश्चात आपके खेत की खसरा नंबर खतौनी की जानकारी फिल करनी होगी confirm आइकॉन पर क्लिक करने के पश्चात आपका फॉर्म submit हो जायेगा जिसका notification आपके registerd मोबाइल no पर आ जायेगा|

और अधिक जानकारी के लिए आप हमारी इस विडियो को जरूर देखें

https://www.youtube.com/watch?v=_PJosR3l47Q&t=53s

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Scheme) के आवेदन   करने में अगर आपको कोई समस्या आती है तो आप हमें निचे कमेंट / ईमेल भी कर सकतें है हमे खुशी होगी की हम आपकी समस्या का समाधान जल्द से जल्द करें | 

Email. SarkariMadad.in@gmail.com

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *