
“महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोज़गार गारण्टी अधिनियम” (नरेगा)- नरेगा के बारे आपको सबसे पहले ये अवगत करा दूँ की यह कोई योजना नही है यह अब एक एक्ट है जिसके तहत बेरोज़गारों को रोज़गार देना है ताकि वे अपना जीवन यापन कर सकें नरेगा के तहत प्रत्येक जाब कार्ड पर धारक को प्रति वर्ष १०० दिनो का रोज़गार देना होता है
नरेगा के अंतर्गत यदि आप काम करना चाहतें है तो आपके पास जाब कार्ड होना चाहिए
नरेगा में आप सरकार द्वारा चलायी गयी विभिन्न योजनाए/ कार्य के नाम के अनुसार आप कार्य कर सकतें है
जैसे किसी खेत का समतलीकरण , बंधा निर्माण ,चेकडैम मरम्मत , नाली सफाई ,झाड़ी सफाई कार्य इत्यादि
आप अपने इच्छा के अनुशार का का चयन कर कम कर सकतें है परन्तु अधिकतर आपकी पंचायत में जो कार्य हो रहे होतें है या होने वाले हो जिनी कार्य की आई०डी० जेनेरेट की गयी हो आप सबसे पहले आपको उसी काम पर कार्य दिया जाता है
नरेगा में और अधिक जानने के लिए दिए गये लिंक पर क्लिक करें – https://nrega.nic.in/Circular_Archive/archive/Operation_guideline_hindi_4thEdition2013.pdf