shramik-panjiyan-featured

श्रम कार्ड /मजदूरी कार्ड /लेबर कार्ड पंजीयन : labour Card Registration Online

shramik panjiyan online apply 2020

वर्तमान समय मे कोरोना महामारी के चलते यदि कोई व्यक्ति परेशान हुआ है तो वह मजदूर ही है, कारण उसको lockdown के कारण काम नहीं मिल पा रहा है तथा उसको खेती करने के लिए उसके पास कोई जमीन भी नहीं है जिससे की वह अपने परिवार का भरण पोसण कर सकें|

सरकार हमेशा से ही श्रमिकों के हित मे रही है परंतु सरकार की कल्याणकारी योजना जो मजदूर/ श्रमिक लोगों के लिए लायी जाती है उस योजना का लाभ मजदूर जानकारी के अभाव मे नहीं ले पाते है जिससे की उनको समय पर लाभ नहीं मिल पाता है |

श्रम कार्ड,मजदूरी कार्ड,लेबर कार्ड क्या है ?

श्रम कार्ड, मजदूरी कार्ड, लेबर कार्ड तीनों एक ही है बस अलग अलग जगहों पर इसको अलग अलग नाम से जाना जाता है |श्रम कार्ड , मजदूर का सरकार द्वारा जारी किया गया वह कार्ड है जिसकी सहायता से मजदूर को उनके मजदूर होने का प्रमाण मिलता है तथा सरकार द्वारा समय समय पर मजदूरी कार्ड धारकों को आर्थिक रूप से सहायता भी प्रदान करती है |इसलिए सभी मजदूरों को लेबर कार्ड जरूर बनवाना चाहिए |

यह भी पढ़ें :- वोटर आई०डी० कार्ड online मोबाईल से कैसे बनवाये

श्रम कार्ड,मजदूरी कार्ड,लेबर कार्ड कैसे बनवाए ?: How to Apply Labour Card Online

Uttar Pradesh Shramik Registration 2020 के आवेदन की विधि नीचे दी गई है

लेबर /श्रम कार्ड online कैसे आप अपने मोबाईल या लैपटॉप के माध्यम से कर सकतें है इसकी पूरी जानकारी स्टेप बाइ स्टेप नीचे दी गई है जिसे आप जरूर फॉलो करें:-

स्टेप नं 1. यदि आप उत्तर प्रदेश के निवासी है तो आप को अपने मोबाईल या लैपटॉप के ब्राउजर के माध्यम से http://upbocw.in/ लिंक क्लिक करना होगा |

स्टेप नं 2. वेबसाईट मे जाने के पश्चात आपको श्रमिक टैब मे श्रमिक पंजीयन पर क्लिक करना होगा |

स्टेप नं 3. श्रमिक पंजीयन पर क्लिक करने के पश्चात आपके सामने Labour Management Information System की टैब ओपन हो जाएगी जिसमे आपको अपना आधार नंबर अपने जनपद चयन करना होगा |मोबाईल नं सबमिट किये जाने के पश्चात otp आपके मोबाईल नं पर आएगा जिसे आप सबमिट करके अपना लॉगिन आई ० डी० और पासवर्ड प्राप्त कर सकतें है , जिसकी सहायता से आप लॉगिन करेंगे |

जैसा की नीचे की इमेज दिखया गया है |

labour card online registration

स्टेप नं 4. लॉगिन करने के पश्चात अब आपको अपनी सारी जानकारी भरनी होगी जैसे नाम , पिता का नाम ,आपकी नवीनतम फोटो , बैंक डिटेल्स , इत्यादि

फॉर्म फिल करने के पश्चात अब आपको सबमिट आइकान पर क्लिक करना होगा | फॉर्म सबमिट के 2 दिन के पश्चात ही सत्यापन के उपरांत ही आप अपना लेबर कार्ड अनलाइन डाउनलोड कर सकते है |

लेबर कार्ड online apply के लिए नीचे दी गई video को पूरा देखें :-

Required Document For Apply Labour Card : लेबर कार्ड के आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज

Uttar Pradesh Shramik Registration 2020 मे online आवेदन करने के लिए निम्न दस्तावेजों की आवश्यकता

  • आवेदन कर्ता (मजदूर) का आधार कार्ड
  • आवेदन कर्ता की नवीनतम पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • आवेदन कर्ता (मजदूर) की बैंक आकॉउन्ट की डिटेल्स
  • आवेदन कर्ता (मजदूर) का सक्रिय मोबाईल नं
  • ईमेल आई०डी०
  • नियोजन प्रमाण पत्र
  • आवेदन कर्ता के परिवार के सदस्यों का वैध प्रमाण पत्र

यह भी पढ़ें :-हेल्थ आई०डी० कार्ड online मोबाईल से कैसे बनवाये

Who Can Apply Labour Card Online? : कौन लेबर कार्ड के लिये आनलाइन आवेदन कर सकता है ?

ऐसे मजदूर श्रमिक जो श्रमिक पंजीयन 2020 कराना चाहते है उनके उनके काम के आधार पर यह ज्ञात होना चाहिए की वे श्रमिक पंजीयन के लिए पात्र है या नहीं

मजदूर कई प्रकार के होतें है कोई किसी काम को करना मे पारंगत होता है जैसे वैल्डिंग का कार्य तो वह मजदूर skilled labour है तथा कोई मजदूर मिट्टी ढोने का कार्य करता हो तो वह Unskilled Labour है | इसी प्रकार से सबके काम करने की केटेगरी होती है |

यदि आप जानना चाहते है आप श्रमिक पंजीयन मे आवेदन करने के लिए पात्र है या नहीं तो आप यंहा क्लिक करें तो आपके सामने एक पीडीएफ़ फाइल ओपन होगी जिसके सहायता से आप बड़े ही आसानी से ज्ञात कर सकतें है की लेबर कार्ड पंजीयन के लिए पात्र है या नहीं |

Labour कार्ड के फायदे 2020 :-

वर्तमान सरकार मजदूरों के हित लिए हमेशा अग्रेटर रहती है | हमारे सरकर की प्राथमिकता ही यही है की गरीब निम्न वर्ग मजदूर लोगों को समय समय पर आर्थिक सहायता व अन्य योजनाओ से उन्हे लाभान्वित कर उनके जीवन शैली मे सुधार कर उन्हे एक बेहतर जीवन प्रदान करना ताकि समाज भी उन्हे एक सम्मान की नजर से देखें |

यह भी पढ़ें :- प्रधानमंत्री आवास योजना की पात्रता क्या है ?

लेबर कार्ड बनवाने के क्या क्या फायदे है ?

अभी आप वर्तमान समय मे ज्ञात है की कोरोना के समय मे सरकार के द्वारा पंजीकृत मजदूर श्रमिकों को मुफ़्त अनाज व आर्थिक सहायता के रूप मे रु 1000 प्रति पंजीकृत मजदूरों को सीधे उनके खातों मे दिया गया था

  • कन्या विवाह योजना का अंतगर्त रु 50 से 55 हजार तक का अनुदान दिया जाता है
  • मेधावी छात्र योजना के अंतर्गत मेधावी छात्रों को पढ़ाई के आर्थिक सहायता भी प्रदान की जाती है
  • आवास योजना के अंतर्गत आवास निर्माण मे आर्थिक सहायता भी प्रदान की जाती है
  • मातृत्व हित लाभ योजना के अंतर्गत पंजीकृत होने पर शिशु प्राप्ति होने पर आर्थिक सहायता प्रादन की जाती है
  • लेबर कार्ड बने होने पर आपको सरकार की विभिन्न योजनाओ का अतिरिक्त लाभ मिलता है जिससे की गरीब मजदूर आसानी से अपना जीवन यापन कर सकें

अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आती है तो हम आशा करते है की इस जानकारी को आप अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ताकि उन्हे भी इसका लाभ मिल सकें

अगर आपको इस पोस्ट के माध्यम से दी गई जानकारी के संबंध मे कोई समस्या या सुझाव है तो आप हमे नीचे दिए गए ईमेल पर संपर्क कर सकतें है

ईमेल :- sarkarimadad.in@gmail.com

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *