health id card

How to Apply for Health ID Card online- हेल्थ आईडी कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

हेल्थ आईडी कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
health id card

हमारे भारत सरकर द्वारा One Nation One Health Card जारी की गयी यह कार्ड वर्तमान समय में एक बहुत ही महत्त्वपूर्ण कदम है जिसकी सभी भारतीयों को इसपर गर्व होना चाहिए | इस पोस्ट में आप जानेगे की One Nation One Health Card और कैसे आप घर बैठे ही हेल्थ कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन ( Apply Online Health ID Card ) कर सकतें है

video from https://healthid.ndhm.gov.in/

यह भी पढ़ें :- Voter id card के लिए ऑनलाइन आवेदन

what is health card ? One nation one health card ?

हेल्थ आई० डी० कार्ड सरकार द्वारा जारी किया गया एक Digital Health ID Card होता है | जिसमे आपकी सारी Medical Activity डिजिटल रूप में रिकॉर्ड रहती इस कार्ड की सहायता से कार्ड धारक के इलाज के दौरान काफी मदद मिलती है जैसे उसके पिछले मेडिकल रिकॉर्ड को डॉक्टर्स द्वारा देखा जाता है जिससे उसके शरीर में हो रहे बदलाव का सही से आंकलन कर सटीक इलाज किया जाता है जिससे मरीज जल्द से जल्द स्वस्थ हो जाता है |

उदाहरण के तौर पर समझते है की Health ID Card कैसे कम करता है

मान लीजिये कोई एक व्यक्ति किसी बीमारी से ग्रषित हुआ और उसका हेल्थ कार्ड बना हुआ है अब जब भी वह इलाज करायेगा तो उसकी इलाज के दौरान उसको क्या क्या दवा दी गयी इलाज की activity सब उस कार्ड में सेव की जाएगी जिससे भविष्य में यदि वह आदमी बीमार होता है तो डॉक्टर्स को Health ID Card की मदद से उसको पिछला कौन सा इलाज किया गया तथा इलाज के दौरान क्या क्या दवा गई थी इसकी जानकारी डॉक्टर्स को बड़े आसानी से मिल जाती है जिससे उसको भविष्य समय में इलाज के दौरान काफी मदद मिलती है

यह भी पढ़ें :- शौचालय के लिए आवेदन कैसे करें

How to Apply health card online : ( हेल्थ कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें )

हेल्थ कार्ड के ऑनलाइन आवेदन के लिए निचे दी गयी विडियो को पूरा देखिएं

https://youtu.be/FHrOvBjxB04

यदि आपको हेल्थ आई०डी० ऑनलाइन आवेदन करने में कोई समस्याहो रही है तो आप हमें निचे के दिए गये ईमेल के द्वारा हमसे संपर्क कर सकतें है हमें खुशी होगी की हम आपकी समस्या का समाधान जल्द से जल्द कर सकें

Email -SarkariMadad.in@gmail.com

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *