जन्म प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कैसे करें:-
वर्तमान समय में जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए लोगो को काफी ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ता है लेकिन अब परेशान होने की बिलकुल भी जरूरत नही है आप इस पोस्ट के माध्यम से जानेगे की कैसे आप घर बैठे ही जन्म प्रमाण पत्र (Birth Certificate) के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकतें है
जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन का प्रोसेस निचे पांच चरणों में दिया गया है आप इन्हें स्टेप बाई स्टेप फॉलो करें
पहला चरण 1. सबसे पहलें आपको अपने क्रोम ब्राउज़र में जाना होगा ब्राउज़र को ओपन करने के बाद आपको गूगल में crs टाइप करना होगा और पहले लिंक को ओपन करना होगा
आप चाहे तो निचे दी गयी लिंक को ओपन कर सकतें है
लिंक :- http://crsorgi.gov.in/web/index.php/auth/login
उपर की लिंक को टैब करने के पश्चात आपको एक विंडो ओपन होगी जिसकी इमेज निचे दी गयी है

यदि आपके पास लॉग इन आई०डी० पासवर्ड० नही है तो आप General Public signup पर क्लिक करें जैसा की ऊपर की इमेज में दिखया गया है और अपना पंजीकरण करें
दूसरा चरण 2. General Public signup पर क्लिक करने के पश्चात आपको निचे की तरह एक विंडो ओपन होगी जिसमे आपके नाम, मोबाइल नं ,ईमेल आई०डी० etc की जानकारी फॉर्म में फिल करना होगा उसके बाद आपको रजिस्टर पर क्लिक करना होगा जैसा की निचे की इमेज में दिखाया गया है

रजिस्टर पर क्लिक करने के पश्चात आपको यूजर आई०डी० और पासवर्ड आपके मेल पर सेंड कर दिया जायेगा जिसकी सहायता से आप लागिन कर सकतें है
तीसरा चरण 3.यूजर आई०डी० और पासवर्ड की सहायता से आप लॉग इन करें तो आपके सामने निचे की तरह कुछ इस प्रकार की एक विंडो ओपन होगी

ऊपर की विंडो में आप Birth केटेगरी का चयन करें और Add New Birth Registration पर क्लिक करें
जैसा की ऊपर की विंडो में arrow के माध्यम से दिखया गया है
चौथा चरण 4. Add New Birth Registration पर क्लिओक्क करने के पश्चात आपको एक इस प्रकार की एक फॉर्म ओपन हो जाएगी आपकी जन्म से सम्बंधित सारी जानकारी इसमे फिल करनी होगी होगी


सारी जानकारी फिल करने के पश्चात आपको सेव आइकॉन पर क्लिक करना होगा जैसा की ऊपर के इमेज में दिखाया गया है
पांचवा चरण 5. Save आइकॉन पर क्लिक करने क्लिक पश्चात आपके द्वारा दी गयी जानकारी एक फॉर्म के रूप में आपके सामने आ जाएगी जिसबे अब आप कन्फर्म आइकॉन पर क्लिक करेंगे तो आपका फॉर्म सबमिट हो जायेगा
सत्यापन के पश्चात आपको आप अपना प्रमाण पत्र डाउनलोड कर सकतें है
जन्म प्रमाण पत्र बनवाने में अगर आपको कोई समस्या आती है तो आप हमें निचे कमेंट / ईमेल भी कर सकतें है हमे खुशी होगी की हम आपकी समस्या का समाधान जल्द से जल्द करें
ईमेल आई०डी० -sarkarimadad.in@gmail.com