driving licence apply

Driving licence Online Apply

ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन कैसे करें :-

 अगर आप हमारी इस पोस्ट तक आगये है तो  आप जरूर जरूर परेशान होंगे की आखिर ड्राइविंग लाइसेंस के लिये  आवेदन कैसे करें   अब परेशन होने की बिलकुल  भी बात नही है  हम्म आपको स्टेप बाई स्टेप पूरी जानकारी देंगे वो भी हिंदी में तो आइये जानते है की आवेदन कैसे करें 

 

ड्राइविंग लाइसेंस के आवेदन के लिए योग्यता :-

आवेदन करने से पहले आपको यह पता होना चाहिए की आप लाइसेंस के लिए योग्य है या नही ? 

  • आपकी उम्र कम से कम 18 वर्ष होनी ही चाहिए 
  • आपको ट्रैफिक रूल्स एंड रेगुलेशन का ज्ञान  होना चाहिए 
  • आपके पास लर्निंग लाइसेंस होना चाहिए 
  • यदि आप कमर्शियल  वाहन के लिए ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना चाहते है तो आपकी उम्र कम से कम 21 वर्ष होनी चाहिए 
  • लर्निंग लाइसेंस के पश्चात ही आपका ड्राइविंग लाइसेंस आपको दिया जाता है 

 

 

लर्निंग लाइसेंस कैसे बनवाये :-

लर्निंग लाइसेंस बनवाने के लिए बताये गये सभी चरणों को ध्यान से पढ़े मुझे पता है की यह बड़ा लम्बा प्रोसेस है  घबराये नही सब आसान कर  दूंगा 

चरण 1 . आप भारत के किसी भी राज्य में रहते हो कोई फर्क  नही पड़ता है  आप  निचे दिए लिंक पर क्लिक करें आपके सामने एक  इस प्रकार की विंडो ओपन हो जाएगी 

लिंक – https://sarathi.parivahan.gov.in/

driving license

चरण 2. इस चरण में आप अपना राज्य चुने और उस पर क्लिक करें  

 

तीसरा चरण 3. Apply Online पर क्लिक करें और New Learning Licence का चयन करें 

चौथा चरण 4. इस टैब में आपको Continue पर क्लिक करें 

 

पांचवा चरण 5 . इस टैब में आप सबमिट आइकॉन पर क्लिक करें 

छठवा चरण 6. इस टैब में आपको ड्राइविंग लाइसेंस से सम्बन्ध में सारी जाकारी फिल  करनी होंगी | जैसा आपका नाम, पिता का नाम , RTO  Office  etc ..

Driving licence apply

सातवा चरण 7. निचे के टैब में आप जिस भी मोटर  वाहन का ड्राइविंग  लाइसेंस बनवाना चाहते है उसकी केटेगरी  सेलेक्ट करनी होगी   जैसे :-

  1. Motor Vehicle non gear(इसे आप मोपेड, स्कूटी etc के लिए सेलेक्ट कर  सकतें है  )
  2. Motor vehicle with Gear (इसे आप दो पहिये वाहन जिसमे गियर होता है उसके लिए यूज़ कर  सकतें है )
  3. light motor vehicle (इसे आप नॉन कामर्सियल चार पहिये वाहन के लिए यूज़ कर सकतें है )
  4. Adapted Vehicle (इसमे शारीरिक रूप से दिव्यांग और वाहन को चलने के लिए उसमे कोई अलग से उपकरण लगा हो वो लोग इस्तेमाल कर  सकतें है )

अपनी आवश्यकता के अनुशार उपरोक्त केटेगरी का चयन करें 

 

dl apply

आठवा चरण 8. इसमे  निचे के टैब में आपको अपने तीन डॉक्यूमेंट को अपलोड करना होगा  जैसे

  1. Age Proof  -उम्र के लिए high school , birth certificate ,etc या अन्य कोई दस्तावेज केटेगरी में चयन कर  के लगा सकतें है 
  2. Address Proof – इसके लिए आप निवास या आधार कार्ड भी लगा सकतें है या अन्य कोई दस्तावेज केटेगरी में चयन कर  के लगा सकतें है 
  3. Self Declartion Form – इसमे आपके द्वारा स्वप्रमाणित फॉर्म को अपलोड करना होगा   

तीनो फॉर्म अपलोड हो जाने के बाद आप सबमिट बटन  पर क्लिक करें 

नोट:- सभी दस्तावेजों की  अधिकतम साइज़ 200 kb से  ज्यादा नही होनी चाहिए 

नौवा चरण 9 . इस निचे के टैब में आपको अपने फोटो व् साईन अपलोड करने होंगे 

नोट :- फोटो व साइन की अधिकतम साइज़ 10kb से 20kb के बिच होनी चाहिए 

ड्राइविंग लाइसेंस

दसवा चरण 10. इस चरम में  आपको फीस पेमेंट  करनी होगी 

ग्यारहवा चरण 11. फीस पेमेंट हो जाने के पश्चात  आपको लर्निंग लाइसेंस का स्लॉट बुक करना होगा उपलब्ध तिथि के अनुशार स्लाट  बुक करें 

एक बार स्लाट बुक  हो जाने के पश्चात आप उस डेट को अपने RTO Office  जाये और टेस्ट दें | टेस्ट पास हो जाने के  उपरांत आपको लर्निंग लाइसेंस  दे दिया जाता है 

नोट :- लर्निंग लाइसेंस मिलने के 6 माह के अवधि के बाद आप ड्राइविंग लाइसेंस के लिए  अप्लाई कर  सकतें है  लर्निंग लाइसेंस की अवधि 6 माह की होती है  

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *