Death Certificate online apply

Apply Death Certificate Online (मृत्यु प्रमाण पत्र )

मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कैसे करें :-

आज के इस वर्तमान समय में आप  भलीभांति जानते होंगे की मृत्यु प्रमाण पत्र कितना आवश्यक हो गया है किसी भी सरकारी लाभ या कोई भी सरकारी  कार्य के लिए पर समस्या तब उत्पन्न होती है जब आम आदमी को ऑफिस का चक्कर काटना पड़ता है और मृत्यु प्रमाण पत्र  देरी से या सही समय पर नही मिल पता है 

आज के इस  वर्तमान समय में मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाना और भी आसान हो गया है आप आज इस पोस्ट की माध्यम से जानेगे की कैसे आप घर बैठे ही मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर  सकतें है 

मृत्यु प्रमाण पत्र के ऑनलाइन आवेदन का प्रोसेस निचे पांच चरणों में दिया गया है जिसे आप स्टेप बाई  स्टेप फॉलो करें 

पहला चरण 1. सबसे पहलें आपको अपने क्रोम ब्राउज़र में जाना होगा ब्राउज़र को ओपन करने के बाद आपको गूगल में crs टाइप करना होगा और पहले लिंक को ओपन करना होगा 

आप चाहे तो निचे दी गयी लिंक को ओपन कर सकतें है

लिंक:- http://crsorgi.gov.in/web/index.php/auth/login

लिंक पर क्लिक करने के पश्चात आपको एक विंडो ओपन होगी जिसका इमेज  निचे दिया गया है 

 

Death Certificate

यदि आपके पास लॉग इन आई०डी० पासवर्ड०  नही है तो आप General Public  signup पर क्लिक करें  जैसा की ऊपर की इमेज में दिखया गया है और अपना पंजीकरण करें  

दूसरा चरण 2. General Public  signup पर क्लिक करने के पश्चात आपको निचे की तरह एक विंडो ओपन होगी  जिसमे आपके नाम, मोबाइल नं ,ईमेल आई०डी० etc की जानकारी फॉर्म में फिल करना होगा उसके बाद आपको रजिस्टर पर क्लिक करना होगा जैसा की निचे की इमेज में दिखाया गया है  

Death Certificate online aaply

रजिस्टर पर क्लिक करने के पश्चात आपको यूजर आई०डी०  और पासवर्ड आपके मेल पर सेंड कर  दिया जायेगा जिसकी सहायता से आप लागिन कर  सकतें है 

तीसरा चरण 3.यूजर आई०डी०  और पासवर्ड की सहायता से आप लॉग इन करें तो आपके सामने निचे की तरह कुछ इस प्रकार की एक विंडो ओपन होगी 

Death certificate Apply Online

ऊपर की विंडो में आप Death  केटेगरी का चयन करें और Add New Death  Registration  पर क्लिक करें 

जैसा की ऊपर की विंडो में arrow के माध्यम  से दिखया गया है 

चौथा चरण 4. Add New Death  Registration पर click  करने के पश्चात आपको एक इस प्रकार की एक फॉर्म ओपन हो जाएगी मृत्यु  से सम्बंधित सारी जानकारी इसमे फिल करनी होगी  होगी  

जैसे मृतक का नाम , पिता का नाम ,उम्र , मृत्यु का स्थान  इत्यादि 

जैसा की निचे की इमेज में दिखया गया है 

Death certificate online apply
Death Certficate Online apply

सारी जानकारी फिल करने के पश्चात आपको सेव आइकॉन पर क्लिक करना होगा जैसा की ऊपर के इमेज में दिखाया  गया है 

पांचवा चरण 5.  Save आइकॉन पर क्लिक करने क्लिक  पश्चात आपके द्वारा दी  गयी जानकारी एक फॉर्म के रूप में आपके सामने आ जाएगी जिसबे अब  आप कन्फर्म  आइकॉन पर क्लिक करेंगे तो आपका फॉर्म सबमिट हो जायेगा 

सत्यापन के पश्चात आपको आप अपना प्रमाण पत्र डाउनलोड   कर सकतें है      

जन्म/मृत्यु  प्रमाण पत्र  बनवाने में अगर आपको कोई समस्या आती है तो आप हमें निचे कमेंट / ईमेल भी कर सकतें है हमे खुशी होगी की हम आपकी समस्या का समाधान जल्द से जल्द करें | 
 ईमेल आई०डी० –sarkarimadad.in@gmail.com

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *