Voter id कार्ड भारत के किसी भी नागरिक को यह दर्शाता है की वह व्यक्ति मतदान करने योग्य है या नही वोटर आई०डी० कार्ड एक एलेक्टोर्स आइडेंटिटी (एपिक) भी कहा जाता है चुकी भारत एक लोकतान्त्रिक देश है जहाँ अरबो की संख्या में लोग रहते है और समय समय पर चुनाव होता है | चुनाव बेहतर तरीके से हो तथा उसके परिणाम में पारदर्शिता हो को बनाये रखने के लिए election commission of india द्वारा वोटर id कार्ड जरी किया जाता है
18 वर्ष होने पर लोगो को चुनाव में मतदान करने के लिए पात्र हो जाते है परन्तु उससे पहले उन्हें मतदाता सूचि में शामिल होने के लिए वोटर आई०डी० कार्ड बनवाना पड़ता है ताकि वो वोट डाल सके
यह भी पढ़ें :- शौचालय के लिए आवेदन कैसे करें
वोटर आई०डी० कार्ड क्यों है जरूरी ?(why is voter id card Important)
- पहचान का प्रमाण: यह एक महत्वपूर्ण दस्तवेज है क्यूंकि यह पहचान पात्र के रूप में भी इसका प्रयोग किया जाता है विभिन्न सरकारी कार्यालयों और संस्थाओं में इसका उपयोग किया जाता है
- वोट डालने के लिए : चुकी यदि आप मतदान देना चाहते है तो आप के आपस यह एक वैध मतदाता पहचान पत्र है वोटर आई० डी० कार्ड वोट डालने के लिए प्रयोग किया जाता है
voter id card online application form ( वोटर कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन )
यदि आप वर्तमान समय में एक android (एंड्राइड) फ़ोन यूजर कर्ता है तो आप आप जानेगे की कैसे आप घर बैठे ही वोटर कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन (online apply for voter id card) कर सकतें है बताये गये स्टेप को ध्यान से फॉलो करें :-
यह भी पढ़ें :- प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण
स्टेप 1 . सबसे पहले आप google play store में जाये और search box में टाइप करें “Voter Helpline” और search पर click करें आपके सामने जो पहली app आएगी उसे इनस्टॉल करें | जैसा की निचे की इमेज में दिखाया गया है
स्टेप 2. “Voter Helpline” app को open करें उसके term and condition को पढ़े और उसके बाद agree पर क्लिक करें | यदि आपके पास लॉग इन id पासवर्ड है तो लॉग इन करें या signup पर क्लिक करें अपनी डिटेल्स फिल करें आपको लॉग इन id प्राप्त हो जाएगी | यदि आप चाहे तो आप skip लॉग इन पर click करके आगे बढ़ सकतें है | Forms के icon पर क्लिक करें जैसा निचे की इमेज में दिखाया गया है
स्टेप 3. Forms के icon पर क्लिक करने के पश्चात आपके सामने एक Voters Services नाम की एक टैब open होगी जिसमे आपको“Apply Online (New)” उसके बाद आपको”New Voter Registration” पर क्लिक करना होगा जैसा की निचे की इमेज में दिखया गया है
स्टेप 4. “New Voter Registration” पर click करने के पश्चात आपके सामने फॉर्म 6 ओपन हो जायेगा जिसे आपको ऑनलाइन ही फिल करना होगा जैसा की निचे की इमेज में दिखाया गया है | फॉर्म 6 को फिल करने के पश्चात आपको सबमिट आइकॉन पर क्लिक करना होगा | उसके बाद आपका फॉर्म ऑनलाइन सबमिट हो जायेगा जिसे आप बाद में डाउनलोड करके यूज़ में ला सकतें है फिजिकल कार्ड पोस्ट BLO के माध्यम से आपके घर पर पंहुचा दिया जाता है
यह भी पढ़ें :- नरेगा में काम के लिए आवेदन कैसे करें
वोटर कार्ड के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करें( Voter id card offline apply Form 6 ) :-
वोटर कार्ड के ऑफलाइन के आवेदन के लिए आपको फॉर्म 6 डाउनलोड करना होगा जिसे फिल करने के पश्चात यूज़ अपने क्षेत्र के BLO को देना होगा फिर BLO द्वारा ही आपको वोटर कार्ड कुछ समय के पश्चात आपको दे दिया जायेगा फॉर्म 6 डाउनलोड करने के लिए निचे के downlaod के आइकॉन पर क्लिक करें FORM 6 Downlaod
यदि आपको वोटर id कार्ड अब्न्वाने में कोई समस्या आती है तो आप हमे ईमेल भी कर सकतें है हमे खुशी होगी आपकी समस्या को समाधान करने में हमारी टीम आपकी पूरी सहायता करेगीं ईमेल – SarkariMadad.in@gmail.com