जाब कार्ड की सूचि में अपना नाम कैसे देखें

यदि आप अपना नाम जाब कार्ड की सूचि में देखना चाहते है है तो स्टेप को फॉलो करें 

  1. सबसे पहले निचे दिए लिंक को ओपन करना होगा  https://www.nrega.nic.in/netnrega/mgnrega_new/Nrega_home.aspx
         जब आप इस  लिंक पर क्लिक करके ओपन करेंगे तो आपको कुछ इस प्रकार से दिखेगा 

ऊपर के बताये गये आइकॉन पर क्लिक करें 

2. ऊपर के बताये गये आइकॉन पर क्लिक करने के पश्चात् आपको कुछ इस प्रकार से नरेगा की old version  की साईट ओपन होगी 

इस विंडो में आपको District/Block .Admin  को सेलेक्ट करना होगा 

3. District/Block .Admin में क्लिक करने के पश्चात् आपको इस प्रकार की एक विंडो दिखेगी 

इस विंडो में आपको  “District Programme Coordinator”  पर क्लिक करना होगा 

4. District Programme Coordinator में क्लिक करने के पश्चात् आपको इस प्रकार की एक विंडो दिखेगी 

5. इस विंडो में आपको अपना राज्य व उसके बाद अपने ज़िले कि चयन करना होगा 

उदाहरण के लिए मैं उत्तर प्रदेश राज्य के जौनपुर ज़िले का चयन करता हूँ 

6. इसके बाद आप अपने ज़िले के ब्लॉक की सूची नए विंडो में ओपन हो जाएगी इसमे आपको अपने ब्लॉक का चयन करना है 

उदाहरण के लिए मैं किसी एक ब्लॉक का चयन करता हूँ 

7. जैसे ही आप  अपने ब्लॉक का चयन करेंगे तो उस ब्लॉक की सारी ग्राम पंचायतों की एक विंडो ओपन हो जायेंगी  फिर आपको उस विंडो में से अपने ग्राम पंचायत का चयन करना होगा 

उदाहरण के लिए माई AMRAUNA का चयन करता हूँ 

8.अपनी अपनी ग्राम पंचायत चुनने के  बाद आपको इस प्रकार की एक window दिखेगी। इसमें आपको Job card/ Employment Register का चयन करना होगा 

9. Job card/ Employment Register   पर क्लिक करने के पश्चात् आपको आपकी ग्राम पंचायत की जॉब कार्ड की सूची दिख जाएगी  उसमें आप अपना नाम ढूँढ सकतें है

 नीचे जाब कॉर्ड की इमिजेज़  दी गयी है 

10.आपको अपनी जब कॉर्ड संख्या पर क्लिक करके अपनी जब कॉर्ड की डिटेल्ज़ देख सकतें हो  

जैसा कि नीचे की इमिजेज़ में दिखाया गया है 

11. इस प्रकार से अपना नाम job card की सूचि में देख सकते हो यदि कोई समस्या होती है तो आप हमें बेझिझक email कर सकते हैं हम कोशिश करेंगे कि आपकी समस्या का समाधान  जल्द से जल्द हो सके है

और अधिक जानकारी के लिए नीचे दी गई विडीओ  को देखें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *